सम्प्रदान का अर्थ ‘देना’ होता है। जब वाक्य में किसी को कुछ दिया जाए या किसी के लिए कुछ किया जाए तो वहां पर सम्प्रदान कारक होता है।
सम्प्रदान कारक के विभक्ति चिन्ह = '' के लिए'' या '' को '' हैं।
सम्प्रदान कारक के उदाहरण
नरेश मीना के लिए फल लाया है। = नरेशः मीनायैै फलानि आनयत् ।
ऊपर दिए गए वाक्य में जैसा कि आप देख सकते हैं, '' के लिए '' चिन्ह का प्रयोग किया जा रहा है। इससे हमें पता चल रहा है कि किसी के लिए काम किया जा रहा है।
विकास तुषार को किताबें देता है। = विकाशः तुषाराय पुस्तकानि ददाति ।
जैसा कि आप ऊपर दिए गए उदाहरण में देख सकते हैं कि '' को '' विभक्ति चिन्ह का प्रयोग करता है। यह चिन्ह बताता है कि किसी ने किसी को कुछ दिया है।